रुड़की में ऐतिहासिक महाजन्मोत्सव का महाआयोजन
1 min read*रुड़की में ऐतिहासिक महाजन्मोत्सव का महाआयोजन*
*_सैंकड़ों संगठनों का सम्मेलन व सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन।_*
मूलनिवासी बहुजन महा पुरखों का महा आयोजन कार्यक्रम के तहत दिनांक 16 फरवरी 2025 को क्रांति युगपुरुष संत गुरु रविदास, बाबू जगदेव प्रसाद, माता रमाबाई अंबेडकर, शिवाजी महाराज, राष्ट्रसंत गाडगे बाबा, एवं दीना भाना साहब का संयुक्त जयंती समारोह मनाया गया। इस *महा जन्मोत्सव* कार्यक्रम के अंतर्गत “बहुजन सम्मेलन” एवं “मूलनिवासी सामूहिक विवाह समारोह” आयोजित किया गया।
हजारों लोगों की भीड़ रही कार्यक्रम में शामिल।
बहुजन सम्मेलन में उद्घाटक मा. अमित कुमार (ARTO) रुड़की, मुख्य अतिथि डॉ. के एस चौहान (सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), मा. सुरेश द्रविड़ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बामसेफ), मा. शर्मिष्ठा गौतम (पीसीएस अधिकारी), मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, MKKM) व इं. अनुज गौतम राष्ट्रीय संगठन सचिव, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ) तथा प्रस्तावना दिगंबर सिंह (रिटायर्ड वैज्ञानिक, NIH) ने की तो कार्यक्रम की अध्यक्षता संविधान प्रबोधक इंजीनियर ललित कुमार के द्वारा की गई।
इस मौके पर सैंकड़ों संगठन व समिति के लोगों ने सहभाग किया जिसमें प्रमुखत: बामसेफ के जिला अध्यक्ष प्रताप धारीवाल, मूलनिवासी संघ के राज्य अध्यक्ष आर. एन. दोहरे, भीम आर्मी के राज्य अध्यक्ष अमरीश कपिल, द बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के राज्य संयोजक राम सजीवन, जिला अध्यक्ष अमित बौद्ध, माता रमाबाई अंबेडकर समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष कुंता बौद्ध, MVS के राज्य प्रभारी अनुज गौतम, सैनी महा पंचायत के राज्य अध्यक्ष अंकित सैनी व अन्य संगठन के भी ढेरों कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया। इसके उपरांत विवाह समारोह के तहत 9 नव युगल का विवाह प्रतिज्ञापन कर संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में जागृति गीत संगीत मंडली ने मनमोहित किया बहुजन लोगों को। लोगों ने कार्यक्रम की अति सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की निरंतर इच्छा जाहिर की।