यूएस कोर्ट से अडानी को लेकर आई बड़ी खबर… तीन मामलों की एक साथ होगी सुनवाई; शेयर टूटे

1 min read

Adani Bribery Case in US: अमेर‍िका में कारोबारी गौतम अडानी और अन्‍य पर लगे र‍िश्‍वतखोरी के आरोपों में बड़ा अपडेट आया है. न्यूयॉर्क की एक अदालत ने 265 मिलियन यूएस डॉलर के र‍िश्‍वतखोरी के आरोप में चल रहे दो मामलों और एक अन्‍य केस के साथ तीनों मामलों की एक साथ सुनवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट की तरफ से द‍िये गए आदेश में कहा गया क‍ि तीनों मामलों की सुनवाई एक साथ एक ही कोर्ट में की जाए. अदालत की तरफ से यह फैसला तब द‍िया गया जब कोर्ट ने पाया कि तीनों मामले एक ही जैसे आरोप और लेन-देन से जुड़े हुए हैं. बाद में तीनों मामलों को एक ही अदालत को सौंप द‍िया गया.

क‍िसी भी कॉन्‍फ्ल‍िक्‍ट से बचने के ल‍िए एक साथ होगी सुनवाई

More Stories

X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram