दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम में बदला मौसम

1 min read
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को अचानक मौसम बदल गया और हल्की बारिश होने लगी। इस कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वर्षा होने लगी। इस वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम बारिश वाला मौसम आज बने रहने की संभावना है। 

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सुबह से शीतलहर चल रही है। दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज हुआ। 

दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे में लिपटा हुआ है। आज सुबह भी कोहरा रहा। कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है। जिस कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही बूंदाबांदी की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली रडार एनिमेशन से पता चलता है कि सिस्टम दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रहा है। अगले 1-2 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली (25-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ हवाएं) आने की संभावना है।

X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram