Delhi Murber: 25 साल बाद सुलझा उत्तम नगर हत्याकांड मामला, ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
1 min read
कृष्णा ने अपनी बहू सरोज के लापता होने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त सतीश कुमार के मुताबिक, 8 अगस्त 2000 को उत्तम नगर निवासी कृष्णा सेठी ने अपनी बहू सरोज के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सरोज अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने माता-पिता के घर जाने के बाद गायब हो गई थी।
दिल्ली पुलिस के ‘सहायक’ ऐप का उपयोग कर जुटाया गया डेटा
आरोपितों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपित के परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबरों सहित महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के ‘सहायक’ ऐप का उपयोग कर डेटा जुटाया गया, जिसमें पता चला कि अजय दहिया हिमाचल प्रदेश के काला अंब क्षेत्र में छिपा हुआ है।
अपराध के बाद अजय और सरोज दिल्ली से भाग गए और हिमाचल प्रदेश के बद्दी में किराए के मकान में रहने लगे। शराब की लत के कारण सरोज से उसका अक्सर झगड़ा होने लगा और मारपीट के बाद सरोज उसे छोड़कर भाग गई।
इसके बाद वह हरियाणा के पंचूकला आया और अन्य महिला से शादी कर ली और कोविड-19 लाकडाउन के दौरान फिर से हिमाचल प्रदेश के काला अंब पहुंचा और पहचान बदलकर रहने लगा।