सारंगढ़ में नये साल के जश्न में हुआ चाकूबाजी ! कमलानगर में मारपीट के बाद पेट में घोपा चाकू पढ़िए पूरी ख़बर …..

1 min read

 

नये साल के जश्न में कानून और व्यवस्था चुस्त रखने का पुलिस का दावा उस समय फुस्स हो गया जब सारंगढ़ शहर के कमलानगर में नये साल के जश्न में हुए विवाद मे दो पक्षो के बीच गैंगवार लड़ाई हो गई और इस लड़ाई में एक युवा रमेश पटेल के पेट मे चाकू गोदकर जान से मारने का प्रयास किया गया। इस चाकूबाजी की घटना ने नये साल के जश्न मे खलल डाल दिया और देर रात से अलसुबह तक

सिटी कोतवाली मे भीड़ रही। पुलिस ने दो पक्षो के कुछ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

 

इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ अर्न्तगत आने वाला कमलानगर जो कि सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11-12 मे आता है वहा पर देर रात को नये साल का जश्न के साथ-साथ एक युवा का जन्मदिन भी मनाया जा रहा था। इस दौरान मारपीट- गाली गलौच की घटना के साथ स्थानीय युवक रमेश पटेल के पेट मे छुरा घोप कर हत्या का प्रयास किया गया। इस संबंध में हमले मे घायल पिड़ित रमेश पटेल पिता स्व सुकलाल पटेल उम्र 34 वर्ष ग्राम कमलानगर वार्ड नंबर 11 सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ का निवासी हूँ उसने बताया कि दिनांक 31.12.2024 के रात्रि में कमलानगर सारंगढ़ सामुदायिक भवन में पप्पू साहू का जन्मदिन मना रहे थे तभी हमारे मोहल्ले के पुष्कर सिदार ने उसे फोन करके बताया कि लीम चौक

कमलानगर में फुलझरिया पारा के सोनूयादव अपने दोस्तों के साथ आकर संदीप सिदार, उमेश सिदार, पुष्कर सिदार से लडाई झगड़ा कर रहे हैं बताने पर में करीबन 10.00 बजे जाकर हो रहे लडाई झगडा को बीच-बचाव किया तो सोनू यादव के द्वारा तुम कौन होते हो हमारे बीच बोलने वाले कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगा तो मेरे द्वारा मना करने पर सोनू यादव द्वारा में अपने साथीयों को बुला रहा हूँ तुमको आज जान से खतम कर दूंगा कहकर बोलने लगा और अपने साथी को बुलाया सभी लोग अपने हाथ में डन्डा, लोहे का धारदार हथियार रखे थे, सोनू यादव द्वारा आज तुम्हें जान से खतम कर दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर मेरे पेट में वार कर चोट पहुंचाया तथा उसके अन्य साथी द्वारा भी डन्डा हाथ मुक्का, लात, घूसा से मारपीट करने लगे, जिससे मैं बेहोश हो गया, चाकूबाजी करते एवं मारपीट करते समय संदीप सिदार, पुष्कर सिदार, उमेश सिदार बीच बचाव किये हैं।

 

 

सिटी कोतवाली पुलिस ने हमले मे घायल रमेश पटेल के शिकायत पर सोनू यादव एवं उसके साथी लोग के खिलाफ धारा 296,351(2), 118(1),3(5) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

वही इसी घटना मे दूसरे पक्ष के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भी कुछ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। विक्की यादव ( सोनू यादव ) पिता मोहन यादव फुलझरियपारा वार्ड क्रमांक 12 सारंगढ जिला सारंगढ- बिलाईगढ (छ.ग.) ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि वह फुलझरियापारा वार्ड क्र 12 सारंगढ का निवासी है तथा ड्रायवरी का काम करता है। उसने बताया कि कल दिनांक 31.12.2024 को रात्रि के समय लगभग 11.00 बजे के आसपास वह अपने दोस्ते के साथ कमलानगर के अपने चाचा शिव निषाद के घर मे नये साल की पार्टी मना रहे थे उसी दौरान पुस्कर सिदार, नंदू सिदार, संदीप सिदार, रमेश पटेल एवं अन्य उनके साथी रांपा, बेल्ट, बेट, डण्डा , लोहे का राड एवं अन्य हथियार लेकर हम लोगो को अचानक गंदी गंदी गालीया देकर मारपीट करना शुरू कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दिये है जिससे विक्की यादव (सोनू) के सर में, पैरो में व कमर मे अन्दरूणी चोंट लगी है तथा उसके दोस्त देव निषाद के सिर में व चेहरे व कान में अंदरूणी चोट लगी है तथा अन्य दोस्तो के साथ भी मारपीट किये है।

 

 

सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने विक्की यादव के शिकायत पर पुस्कर सिदार , नंदू सिदार , संदीप सिदार , रमेश पटेल के खिलाफ अपराध धारा 296,351(2),115(2),3(5) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सारंगढ़ अंचल में पुलिस का भय खत्म? सारंगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र की सूची में फुलझरिया पारा-कमलानगर का नाम पहले स्थान पर है और नये

साल के हुडदंग को रोकने के लिये पुलिस के पास कोई विशेष प्लान भी नही था। नये साल का जश्न को लेकर कोई गाईड लाईन भी जारी नही किया गया। ना ही पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का पैदल मार्च कर लोगो को शांति के साथ नया साल मनाने का कोई सलाह दिया गया था। अन्य शहरो की भांति अपराधियो की धरपकड़ भी नही किया गया था जिसके कारण से चौक-चौराहो मे बिना अनुमति के जमकर हुल्लड मचाया गया और कमलानगर में तो चाकूबाजी तक हो गई। दो पक्षो मे जमकर मारपीट और लड़ाई झगड़ा हो गया। ऐसे मे सवाल यही खड़े हो रहे है कि वर्षो से थानो मे पदस्थ पुलिस कर्मियो का दबाव अपराधिक तत्वो मे बिल्कुल भी नही है। कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।

 

दो हत्या के बाद फिर से चाकूबाजी?

 

सारंगढ़ शहर मे गत वर्ष दो युवाओ की हत्या चाकूबाजी के कारण से हुई है वही एक अन्य घटना में चार-पांच लोगो ने मिलकर बारात में एक युवा पर चाकू से हमला किया था। ऐसे मे नये साल के जश्न के पहले संदिग्धो की धरपकड़ करना तथा असामाजिक तत्वो पर पकड़ बनाने मे सिटी कोतवाली पुलिस असफल दिख रही है। वही सूत्रो का दावा है कि अभी भी कई युवा चाकू लेकर घूमते है जिससे गाली- गलौच और मारपीट की घटना होने पर चाकू चलाने पर कोई परहेज नही करते है। जिसके कारण से हत्या जैसे गंभीर अपराध सारंगढ़ अंचल में हो रहे है। नशे के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस की सुस्त रवैया के कारण से गंभीर अपराधो को ग्राफ सारंगढ़ अंचल में तेजी से बढ़ रहा है।

X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram