मूलनिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया* *(डेमोक्रेटिक) द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन एवं विरोध रैली
1 min read*दिनांक 08 /03 /2025 को सीधी मुख्यालय मध्य प्रदेश में मूलनिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया* *(डेमोक्रेटिक) द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन एवं विरोध* *रैली**
सीधी. संवाददाता M90 INFO
सीधी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र एवं प्रदेश में हो रहे मूलनिवासी एसटी एससी ओबीसी समाज के लोगों के साथ सामंतवादी एवं ब्राह्मणवादी लोगों के द्वारा संविधान को खत्म करने वाले लोगों के द्वारा लगातार अन्याय अत्याचार एवं जुल्म ज्यादतीय किया जा रहा है इसके विरोध में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) जिला इकाई सीधी के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन एवं विरोध रैली तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें मूलनिवासी समाज व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के सभी साथी कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।कार्यक्रम में हजारों लोगों ने रैली में चलकर नारे लगाएं और प्रशासन को आगाह कराया की हम अपने मूलनिवासी समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार नहीं सहेंगे।
हम अपने मूलनिवासी समाज के ऊपर जिस तरह की घटनाएं घट रही हैं इसका पुरजोर विरोध करेंगे आंदोलन करेंगे ऐसा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के कार्यकर्ताओं ने कहा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश प्रभारी मूलनिवासी रामगोपाल सिंह, आंदोलन समिति के अध्यक्ष मूलनिवासी बी के साहू, विशिष्ट अतिथि मूलनिवासी समयलाल प्रजापति (बाबा), NEC एडवोकेट राजेंद्र जायसवाल, NEC मूलनिवासी स्नेहलता सिंह, एनईसी डॉ अनिल कुमार संगठन सचिव, एडवोकेट नंदकिशोर पटेल लीगल सेल, नंदकिशोर प्रजापति प्रदेश संगठन सचिव, मूलनिवासी हीरालाल टाडिया, प्रदेश महासचिव मूलनिवासी सतीश कोरी, मूलनिवासी अश्वनी शाह, संभाग प्रभारी मूलनिवासी इंद्रमणि पटेल, जिला प्रभारी मूलनिवासी राघवेंद्र पटेल, CEC सदस्य मूलनिवासी संघ मूलनिवासी बी डी सोंधिया, मूलनिवासी संघ जिला अध्यक्ष मूलनिवासी अजीत सोनी, मूलनिवासी रविराज बंसल जिला अध्यक्ष, मूलनिवासी महेंद्र पटेल जिला महासचिव, मूलनिवासी राजकुमार जायसवाल नगर परिषद चुरहट अध्यक्ष, मूलनिवासी सुरेंद्र पाल ब्लॉक महासचिव इंद्रपाल पटेल एवं संगठन के प्रदेश स्तरीय एवं पूरे मध्यप्रदेश के जिले कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ता साथी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में सहयोग किये और भाग लिए और पुरजोर तरीके से प्रशासन को आगाह किया कि हम मूलनिवासी समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
धरना प्रदर्शन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।